Top 7 new whatsapp tips and tricks in hindi 2020,  व्हाट्सएप्प की 7 जबरदस्त ट्रिक्स 2020

Top 7 new whatsapp tips and tricks in hindi 2020, व्हाट्सएप्प की 7 जबरदस्त ट्रिक्स 2020


 

दोस्तों आज कल whatsapp का इस्तेमाल हर कोई करता है। आज whatsapp सबसे लोकप्रिय सोशल मिडिया platform बन चुका है यह बात तो आप मानते ही होंगे कि आज हम दूसरे social media platforms से कही ज्यादा Whatsapp पर online होते है। आज हम इस पोस्ट हम आपको 7 Whatsapp New tips and Tricks के बारे में बताएगे। आज हम आपको ऐसे 7 Whatsapp Secrets Tricks बताने वाले है, जो आपको कोई नहीं बताएगे | ये 7 whatsapp secrets जो आपके लिए बहुत ही useful साबित होंगे। ये 7 whatsapp secret जानने के बाद आपको whatsapp चलने मे ओर भी interest आएगा | इन useful secret tricks को follow करेंगे आपको व्हाट्सअप इस्तेमाल करने में ओर भी मजा आएगा। तो चलिए इन useful Whatsapp tricks को बारीकी से जान लेते है और आपके Whatsapp ज्ञान को ओर बेहतर बनाते है।

Top 7 new whatsapp tips and tricks in hindi 2020

 

1.  Disable Auto Download Media

अगर आपके Whatsapp  खोलते ही photos, video, gif और audio बिना आपके Download किये अपने आप डाउनलोड हो जाती है, तो इसका मतलब आपका Auto Download Mode ON है। इसकी वजह से आपका Internet Data बेकार में हर बार बहुत खर्च हो जाता है। आपको Auto download mode को OFF करने के लिए Whatsapp पर यह  Setting करनी होगी

Whatsapp खोले >> Settings >> Data and storage usage >> When using mobile data >> Untick all options >> Tap on OK (Button)

2. Reply to Whatsapp Message

दोस्तों इस steps की मदद से आप अपने किसी भी whatsapp message का reply उसी के message में add कर सकते है। अगर आपको whatsapp group पर किसी एक के message का reply करना हो तो आप वहा इस steps का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करे।

Press and hold the message >> tap Reply >> type your message >> tap on send button.

3. Add Background Image

Whatsapp के interface को शानदार बनाने के लिए उस पर background image को add कर सकते है, जिससे Whatsapp का Look ओर शानदार दिखेगा| Whatsapp पर chat करना और interesting हो जाएगा। Whatsapp पर background image को add करने के लिए नीचे दिए steps का use करे |

WhatsApp खोले >> Settings >> Chats >> tap on Wallpaper >> Select Wallpaper 
(from Gallery or Solid Color) >> tap Set.

 

4. Whatsapp Chat History Back Up करें 

यह Trick आपके बहुत काम आने वाली है। व्हाट्सप्प चैट्स आपके लिए बहुत ज्यादा important होते है। अगर आपका फ़ोन चोरी या हैंग हो गया तो व्हाट्सप्प का पूरा डाटा  डिलीट हो जाता है। अगर उस डाटा को पहले से Restore करके रखे तो पछताने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Google Drive में व्हाट्सप्प Backup को लेकर पाने चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रख सकते है। 

·                     Whatsapp App को open करे 

·                     Settings में जाये 

·                     उसके बाद Chats में जाये 

·                     नीचे Chat Backup पर टैब करे 

·                     उसके बाद Google Account में अपना Gmail डाले। 

·                     लास्ट में Back Up पर टैब करके व्हाट्सप्प चैट को स्टोर कर सकते। किसी दूसरे फ़ोन में व्हाट्सप्प चालू करते समय Old data को Restore कर सकते है। 

 

5. Desktop पर Whatsapp का यूज़ कैसे करें 

आप अपने PC या लैपटॉप पर भी व्हाट्सअप use कर सकते है उसके लिए आपको https://web.whatsapp.com/ Visit करे या whatsapp.com/download से App को Desktop App डाउनलोड करे। उसके बाद मोबाइल के सेटिंग में जाये WhatsApp Web/Desktop > Scan QR code on the Desktop 

हम उम्मीद करते है आपको व्हाट्सएप्प की Best 16 Tips and Tricks आपके बहुत काम आएगी। अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। 

 

6.  Send Whatsapp message to multiple contacts

एक ही मैसेज को कई लोगो को भेजने के लिए बार-बार सब को भेजना पड़ता है। लेकिन एक  tips से एक मैसेज को Multiple Contact में send कर सकते है। इससे आपका टाइम बच जाता है। 

 

Open Whatsapp Settings > New Broadcast > Select Contacts > Tab Green Tick

 

अब आपका Broadcast तैयार होगया। इसमें जितने लोगो का कांटेक्ट सेलेक्ट किया है सब को एक साथ बहुच जायेगा। 

7. Whatsapp Send Message Stop 

इस trick को लगभग सभी लोग जानते होंगे फिर भी बताना चाहता हूँ यदि आप तुरंत किसी को मैसेज delivered होने के बाद आपके सोचा की मैसेज गलत चला गया है तो उसे डिलीट करना चाहते है। 

जिस भी मैसेज (Photos, Videos audios, text) रोकने के लिए उस मैसेज पर Press करे। ऊपर Delete का option शो होगा।  वहां Delete For me करेंगे तो सिर्फ आपके फ़ोन से मैसेज डिलीट होगा यदि Delete for Everyone करेंगे तो Server से delete होगा, अर्थात किसी के फ़ोन में मैसेज नहीं दिखेगा। आपको delivered Messages को एक घंटे से पहले डिलीट करना होगा। 


 

0 Response to "Top 7 new whatsapp tips and tricks in hindi 2020, व्हाट्सएप्प की 7 जबरदस्त ट्रिक्स 2020"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article